Tuesday, 12 August 2025

श्रीकृष्ण लीला - Krishna Katha Ras

Published from Blogger Prime Android App


गङ्गा स्नान..

वृन्दावन के एक संत की कथा है, वे श्रीकृष्ण की आराधना करते थे। उन्होंने संसार को भूलने की एक युक्ति की जिससे कि मन को सतत श्रीकृष्ण का स्मरण रहे। उसके लिए महात्मा ने प्रभु के साथ ऐसा सम्बन्ध जोड़ा कि मै नन्द हूँ और बालकृष्ण लाल मेरे बालक हैं।

वे लाला को लाड लड़ाते, यमुना जी स्नान करने जाते तो लाला को साथ लेकर जाते। भोजन करने बैठते तो लाला को साथ लेकर बैठते, ऐसी भावना करते कि कन्हैया मेरी गोद में बैठा है। कन्हैया मेरी दाढ़ी खींच रहा है। कृष्ण को पुत्र मानकर आनद करते। श्री कृष्ण के लिए इनका वात्सल्य भाव था। महात्मा कृष्ण की मानसिक सेवा करते थे।

सम्पूर्ण दिवस मन को श्रीकृष्ण लीला में तन्मय रखते, जिससे मन को संसार का चिंतन करने का अवसर ही न मिले। निष्क्रिय ब्रह्म का सतत ध्यान करना कठिन है, परन्तु लीला-विशिष्ट ब्रह्म का सतत ध्यान हो सकता है। महात्मा परमात्मा के साथ पुत्र का सम्बन्ध जोड़ कर संसार को भूल गये, परमात्मा के साथ तन्मय हो गये, कृष्ण को पुत्र मानकर लाड लड़ाने लगे।

महात्मा ऐसी भावना करते कि कन्हैया मुझसे केला मांग रहा है। बाबा! मुझे केला दो, ऐसा कह रहा है। महात्मा मन से ही कन्हैया को केला देते। महात्मा समस्त दिवस लाला की मानसिक सेवा करते और मन से भगवान् को सभी वस्तुए देते।

कन्हैया तो बहुत भोले है। मन से दो तो भी प्रसन्न हो जाते है। महात्मा कभी-कभी शिष्यों से कहते कि इस शरीर से गङ्गा स्नान कभी हुआ नहीं, वह मुझे एक बार करना है।

शिष्य कहते कि काशी पधारो। महात्मा काशी जाने की तैयारी करते परन्तु वात्सल्य भाव से मानसिक सेवा में तन्मय हुए कि कन्हैया कहते- बाबा मैं तुम्हारा छोटा सा बालक हूँ। मुझे छोड़कर काशी नहीं जाना।

इस प्रकार महात्मा सेवा में तन्मय होते, उस समय उनको ऐसा आभास होता था कि मेरा लाला जाने की मनाही कर रहा है। मेरा कान्हा अभी बालक है। मैं कन्हैया को छोड़कर यात्रा करने कैसे जाऊं? मुझे लाला को छोड़कर जाना नहीं।

महात्मा अति वृद्ध हो गये, इनका शरीर तो वृद्ध हुआ परन्तु उनका कन्हैया तो छोटा ही रहा। वह बड़ा हुआ ही नहीं! उनका प्रभु में बाल-भाव ही स्थिर रहा और एक दिन लाला का चिन्तन करते- करते वे मृत्यु को प्राप्त हो गये।

शिष्य कीर्तन करते- करते महात्मा को श्मशान ले गये, अग्नि - संस्कार की तैयारी हुई। इतने ही में एक सात वर्ष का अति सुंदर बालक कंधे पर गंगाजल का घड़ा लेकर वहां आया। उसने शिष्यों से कहा - ये मेरे पिता हैं, मैं इनका मानस-पुत्र हूँ। पुत्र के तौर पर अग्नि - संस्कार करने का अधिकार मेरा है, मैं इनका अग्नि-संस्कार करूँगा। पिता की अंतिम इच्छा पूर्ण करना पुत्र का धर्म है। मेरे पिता की गंगा-स्नान करने की इच्छा थी परन्तु मेरे कारण ये गंगा-स्नान करने नहीं जा सकते थे, इसलिए मैं यह गंगाजल लाया हूँ।

पुत्र जिस प्रकार पिता की सेवा करता है, इस प्रकार बालक ने महात्मा के शव को गंगा-स्नान कराया। संत के माथे पर तिलक किया, पुष्प की माला पहनाई और अंतिम वंदन करके अग्नि-संस्कार किया, सब देखते ही रह गये।

अनेक साधु- महात्मा थे परन्तु किसी की बोलने की हिम्मत ही ना हुई। अग्नि- संस्कार करके बालक एकदम अंतर्धान हो गया। उसके बाद लोगों को ख्याल आया कि महात्मा के तो पुत्र था ही नहीं, बालकृष्ण लाल ही तो महात्मा के पुत्र रूप में आये थे। महात्मा की भावना थी कि श्रीकृष्ण मेरे पुत्र हैं, परमात्मा ने उनकी भावना पूरी की।

परमात्मा के साथ जीव जैसा सम्बन्ध बांधता है, वैसे ही सम्बन्ध से परमात्मा उसको मिलते हैं....!!!

"परमात्मा के साथ जैसा संबंध बांधते हैं, वैसा ही अनुभव प्राप्त होता है।" वृंदावन के संत जी ने श्रीकृष्ण को अपने पुत्र के रूप में अपनाया और उसी भाव में तन्मय हो गए। उनकी भक्ति इतनी सशक्त थी कि अंत समय में स्वयं बालकृष्ण उनके मानस-पुत्र बनकर प्रकट हुए और उनकी अंतिम इच्छा पूरी की।

भक्ति केवल मंदिरों तक सीमित नहीं, बल्कि हमारे मन और हृदय में होती है। यदि हम भगवान से सच्चे मन से जुड़ते हैं, तो वे हमें कभी अकेला नहीं छोड़ते। ईश्वर हमारे साथ उतने ही समीप होते हैं, जितना हम उन्हें अपने हृदय में स्थान देते हैं।

जयश्रीराधे

No comments:

Post a Comment

श्रीकृष्ण लीला - Krishna Katha Ras

गङ्गा स्नान.. वृन्दावन के एक संत की कथा है, वे श्रीकृष्ण की आराधना करते थे। उन्होंने संसार को भूलने की एक युक्ति की जिससे कि मन को सतत श्रीक...

Popular Posts